राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: क्लोजिंग में जुटे सरकारी विभाग, लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहा खनिज विभाग - वित्तीय वर्ष की समाप्ति

जैसलमेर में सरकारी विभाग क्लोजिंग में जुटे हुए हैं और सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, खनिज विभाग पिछले 3 वित्तीय वर्षों से लगातार अपने लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली कर रहा है. इस वर्ष उन्हें 77 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था, उसमें से 48 करोड़ रुपये (लक्ष्य का लगभग 62 फीसदी) हासिल कर लिया गया है.

Jaisalmer News, खनिज विभाग, वित्तीय वर्ष की समाप्ति
जैसलमेर में क्लोजिंग में जुटा खनिज विभाग

By

Published : Mar 18, 2021, 4:47 PM IST

जैसलमेर.मार्च के महीने में सरकारी विभाग क्लोजिंग में जुटे हुए हैं और सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इन दिनों सरकारी कार्यालयों में देर शाम तक भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिससे वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक वो अपना कार्य पूरा कर लें.

पढ़ें:मुख्यमंत्रियों के लिए असुरक्षित कहे जाने वाले अगस्ता हेलीकॉप्टर को नहीं मिल रहा खरीददार

बात करें जैसलमेर जिले के माइनिंग विभाग की तो इस वर्ष उन्हें 77 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था, हालांकि माइनिंग विभाग के एमई भगवान सिंह का कहना है कि कोरोना के चलते इस बार कई लीज बंद थी. साथ ही रॉयल्टी कलेक्शन ठेकों पर भी कोरोना का असर दिखा और लगभग 10 करोड़ रुपये कम राजस्व आय प्राप्त हुई है, लेकिन इन सबके बीच विभाग की ओर से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है.

जैसलमेर में क्लोजिंग में जुटा खनिज विभाग

एमई भगवान सिंह ने बताया कि 77 करोड़ रुपये का लक्ष्य विभाग को मिला था. उसमें से 48 करोड़ रुपये (लक्ष्य का लगभग 62% है) हासिल कर लिया गया है. इसके साथ ही विभिन्न टीमों का गठन कर पुराने और नए बकायेदारों से भी संपर्क किया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि अधिकतम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. विभाग की ओर से बकायेदारों को लगातार पत्र और अन्य माध्यमों से संपर्क कर जल्द से जल्द बकाया का भुगतान करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे समय पर भुगतान कर वो कार्रवाई से बचे.

पढ़ें:सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा से पहले सेट परीक्षा करवाने की मांग, उच्च शिक्षित बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है पिछले 3 वित्तीय वर्षों से खनिज विभाग लगातार अपने लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली कर रहा है, लेकिन इस बार कोरोना का असर विभाग के लक्ष्य प्राप्ति पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है और इस बार संभावनाओं के बाद अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details