राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में भारत-पाक सरहद की तारबंदी में फंसा मिला प्रवासी पक्षी, पैर में लगा था जीपीएस टैग - Indo-Pak border Jaisalmer

जैसलमेर स्थित भारत-पाक सीमा की तारबंदी में एक प्रवासी पक्षी के फंसने से हड़कंप मच गया. पक्षी के डबल फेन्सिंग के बीच फंसने की घटना के बाद BSF अलर्ट हो गई है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पक्षी को सुरक्षित जिन्दा निकाल लिया. लेकिन उसे उपचार के लिए जैसलमेर ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

Migratory bird trapped in Indo-Pak border boundary in Jaisalmer, Indo-Pak border Jaisalmer, प्रवासी पक्षी भारत-पाक सीमा

By

Published : Oct 25, 2019, 11:28 AM IST

जैसलमेर. सरहद पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब BSF जवानों को जीपीएस टैग लगा पक्षी नजर आया. दरअसल, शुक्रवार को भारत-पाक सीमा की तारबंदी में प्रवासी पक्षी फंस गया था. पक्षी के पैर में जीपीएस टैग लगा हुआ था.

भारत-पाक सीमा की तारबंदी में प्रवासी पक्षी

डबल फेन्सिंग के बीच पक्षी के नीचे गिरने से BSF के अधिकारी चिन्तित नजर आए. इसके बाद बीएसएफ के अधिकारी अलर्ट हो गए. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पक्षी को सुरक्षित जिन्दा बाहर निकाल लिया. लेकिन उसे उपचार के लिए जैसलमेर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

पढ़ें- राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश, आईजी बीएसएफ ने लिया जायजा

बाद में पक्षी के शव की अच्छी तरह से जांच पड़ताल और उसे स्केन कराया गया. जिसके बाद वेटेनरी डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. शुरुआती जांच पड़ताल में रुस के किसी इलाके से पक्षी के आने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details