जैसलमेर. सरहद पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब BSF जवानों को जीपीएस टैग लगा पक्षी नजर आया. दरअसल, शुक्रवार को भारत-पाक सीमा की तारबंदी में प्रवासी पक्षी फंस गया था. पक्षी के पैर में जीपीएस टैग लगा हुआ था.
डबल फेन्सिंग के बीच पक्षी के नीचे गिरने से BSF के अधिकारी चिन्तित नजर आए. इसके बाद बीएसएफ के अधिकारी अलर्ट हो गए. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पक्षी को सुरक्षित जिन्दा बाहर निकाल लिया. लेकिन उसे उपचार के लिए जैसलमेर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.