पोकरण (जैसलमेर). गुलाबी ठंड का एहसास शुरू होते ही प्रवासी पक्षी कुरजां का समूह इन दिनों रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में बहुतायत संख्या में देखने को मिल रहा है. हर वर्ष गुलाबी ठंड शुरू होते ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित अन्य राष्ट्रों की सीमा पार से प्रवासी पक्षी अपने पसंदीदा स्थल पश्चिमी राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाता है, जहां पर पानी की प्रचुर मात्रा रहती है.
पानी के आसपास कीट, पतंग, मकोड़े और जलीय कीड़े-मकोड़े को खाकर यह अपनी भूख मिटाता है. पिछले एक दशक से भी अधिक समय से रामदेवरा के निकटवर्ती मावा, लोहारकी बाहला, सुजासर सहित उसके आसपास छोटे बड़े तालाबों के आसपास अपना स्थाई पड़ाव डाल रखा है.