राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेशों से आने वाले राजस्थानी प्रवासियों को जैसलमेर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन, 16 से 22 मई के बीच आने की संभावना

देश की पश्चिमी सीमा का निगहबान जैसलमेर का एक बार फिर कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सरकार इस्तेमाल करने जा रही है. केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि राजस्थान मूल के विदेशों में बसे लोगों को विशेष विमानों के जरिए अगले सप्ताह 16 से 22 मई के बीच जैसलमेर लाया जाएगा और यहां उन्हें यहाँ क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

Jaisalmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan, जैसलमेर में क्वॉरेंटाइन,  जैसलमेर में विदेशी प्रवासी,  जैसलमेर में वेलनेस सेंटर,  जैसलमेर में कोरोनावायरस
जैसलमेर में क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 14, 2020, 8:33 PM IST

जैसलमेर. विदेशों में बसे राजस्थान मूल के प्रवासियों को विमानों के जरिए अपने गृह प्रदेश लाया जाना है. इसके तहत प्रदेश के जैसलमेर सहित बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर का चयन किया गया है. जहां विभिन्न देशों से लाए जाने वाले राजस्थानियों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन पर रखा जाना है. 16 से 22 मई के बीच कभी भी इन प्रवासी राजस्थानियों को लेकर विमान जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर उतरेगा.

विदेशों से आने वाले प्रवासियों को जैसलमेर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन

14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद सभी प्रवासियों की कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जाएंगे. जांच में नेगेटिव आने वालों को बाद में उनके गृह क्षेत्र में भेजा जा सकता है. वहीं जैसलमेर जिला प्रशासन के स्तर पर विदेशों से लाए जाने वाले प्रवासी राजस्थानियों को ठहराने की व्यवस्था के मद्देनजर होटलों का चिन्हीकरण किया जा रहा है.

पढ़ेंःExclusive: कोरोना से जंग जीत ड्यूटी पर लौटे पुलिसकर्मी, कहा- Corona से डरना नहीं बल्कि

बताया जाता है कि होटल के एक कमरे में एक ही व्यक्ति को रखा जाएगा. कमरे का किराया संबंधित व्यक्ति ही वहन करेगा और प्रशासन को इसके लिए सभी श्रेणी की होटलों की व्यवस्था में जुटा है.

गौरतलब है कि विदेशों से आने वाले लोगों में उच्च आयवर्ग से लेकर मजदूर वर्ग के लोग भी शामिल होंगे, ऐसे में जो प्रवासी होटल का किराया वहन करने की आर्थिक क्षमता नहीं रखते होंगे, उनके लिए निशुल्क कमरे भी मुहैया करवाए जा सकते हैं. प्रशासन ने यूआइटी सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है, जो इस संबंध में संबंधित होटल संचालकों से बातचीत कर कमरों की व्यवस्था में जुटी है.

पढ़ेंःजयपुर बम कांड के आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ाई

बता दें कि इससे पहले मार्च माह में जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में सेना के वेलनेस सेंटर में 484 भारतीय नागरिकों को ईरान से एयरलिफ्ट किया गया था, जिनमें से 33 लोग बाद में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया था. ईरान से लाकर जैसलमेर रखे गए भारतीय नागरिक जम्मू, कश्मीर घाटी, लेह, लद्दाख के मूल निवासी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details