जैसलमेर.कोरोना वायरस के रोकथाम और संक्रमितों के उपचार में कोरोना वॉरियर्स लगातार जुटे हुए हैं. जिसमें प्रथम पंक्ति में चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी शामिल हैं. नौतपा के चलते इन दिनों जैसलमेर में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान 46 डिग्री को पार पहुंच चुका है. लेकिन बावजूद इसके जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड और कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने वाली टीम अपना बखूबी फर्ज निभा रही है.
बता दें कि, कोरोना संदिग्ध और संक्रमितों के बीच और सैंपल लेते समय ये वॉरियर्स खुद को संक्रमण से बचाने के लिए इस भीषण गर्मी में सिर से लेकर पांव तक घंटों लिए पीपीई पहने रहते है. गर्मी के कारण पीपीई कीट में ये पसीने में तर-बतर हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद यह सभी लगातार अपने काम में जुटे हैं. ताकि जल्द ही जैसलमेर सहित देश को कोरोना मुक्त किया जा सके.
जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल में सैंपल लेने में जुटे जिला रक्त कोष प्रभारी डॉ. दामोदर खत्री ने बताया कि गर्मी में तकलीफ तो होती है. लेकिन वो और उनके साथी चिकित्सक सहित नर्सिंगकर्मी लगातार जिले में आने वाले संक्रमितों और उनकेे संपर्क में आने वालों के साथ ही प्रवासियों और रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. डॉ. खत्री ने बताया कि अब तक जिले में लिए गए 5 हजार से अधिक सैंपल में से लगभग 2500 सैंपल जिला मुख्यालय स्थित इस वार्ड में लिए गए हैं. डॉ. खत्री ने बताया कि पहले यहां से सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर भेजे जाते थे, लेकिन अब यह सैंपल बाड़मेर भेजे जाते हैं.