जैसलमेर. विभिन्न क्षेत्रों से जैसलमेर पहुंचने वाले लोगों की घरवापसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले भर में व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए हैं. इनमें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी प्रकार के ऐहतियाती उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा. सभी प्रवेश मार्गों पर कड़ी निगरानी की कार्रवाई की गई है.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर मूल के प्रवासियों के अन्य क्षेत्रों से जैसलमेर प्रवेश को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में 6 चैक पोस्ट स्थापित की गई हैं. इसके साथ ही लाठी, रेवन्तसिंह की ढांणी और सदर थाना क्षेत्र में चैक पोस्ट कायम की गई है, जो 24 घण्टे संचालित की जाएंगी.
घर वापसी को लेकर जिला प्रशासन तैयार पढ़ेंःकोरोना से 20 दिन के नवजात की मौत, जयपुर के जेके लोन अस्पताल में था भर्ती
उन्होंने बताया कि जैसलमेर आने वाले लोगों में से हर व्यक्ति की बॉर्डर पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और स्टांप लगाने के साथ ही बंध पत्र भरवाया जाएगा. इनमें से जिन लोगों में कोरोना से जुड़े हुए लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा और जिन लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग में किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाए जाएंगे उन्हें निर्धारित अवधि तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि जैसलमेर की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति से संबंधित रिकार्ड रखा जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में राज कोविड एप डाउनलोड कराया जाएगा, ताकि उनके मूवमेंट पर निगाह रखी जा सके. वहीं निर्धारित टीमों द्वारा इनके घर जाकर समय-समय पर जानकारी ली जाएगी और जो लोग होम क्वॉरेंटाइन की पालना नहीं करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा
गौरतलब है कि जैसलमेर के हजारों प्रवासी अन्य राज्यों में मजदूरी, पढ़ाई और अन्य कारणों से गए थे. जो वहां लॉकडाउन के चलते फंस गए है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी अनुमति के बाद राजस्थान सरकार के प्रयासों से अब लग रहा है कि अब जैसलमेर के प्रवासियों की घर वापसी भी बहुत जल्द होगी.