पोकरण (जैसलमेर). पोकरण ग्राम पंचायत झलारिया स्थित राजस्व गांव रायपालो की ढाणी, नर्सिंगपुरा, झलारिया आदि गांवों को राजस्थान रॉयल वाट्सप ग्रुप एडमिन पप्पसा मेहर की ओर से ग्राविस संस्थान प्रभारी सुरेंद्र सिंह रतनू के सहयोग से इन गांवों को ग्राविस की परियोजनाओं से जोड़ा गया.
वहीं इन गांवों में कोरोना काल में संस्था की ओर से शानदार कार्य किया गया. जिसमें गरीब असहाय, मजदूरों आदि को खाद्य सामग्री वितरण करना, सहित इनके घरों में टैंकरों से पानी की व्यवस्था करना, कृषि कार्य सुचारू रखने के लिए हाई बीर्ड बाजरा बीज वितरण समेत अभियान ओर टांका निर्माण आदि कार्य करवाए गए.
यह भी पढ़ें:पीएम का तमिलनाडु और केरल दौरा : सेना को सौंपेंगे अर्जुन टैंक, कई योजनाओं का लोकार्पण
इसके साथ ही इस कार्य को जारी रखते हुए ग्राविस संस्थान और एसीटी ग्रांट्स के सहयोग से राजस्थान रॉयल ग्रुप द्वारा रा.उ.प्रा.वि. रायपालो की ढाणी में छात्र छात्राओं को और रायपाल नाडी में नरेगा श्रमिकों को कोरोना की जानकारी दे कर मास्क वितरण किया गया. वहीं इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि लुकमान मेहर, अलादीन मेहर ग्राम, राजस्थान रॉयल के एडमिन पप्सा मेहर, एडमिन याकूब मेहर, महावीर प्रसाद मीणा, एसएमसी अध्यक्ष रहीमखान, गौरव सैनानी हाजी हासम खान, पंचायत सहायक रमेश मेघवाल, लीलाराम ,मास्टर यारू खान तोगा, हैदरखान तोगा, नरेगा मेट अब्दुल खान, मौलाना कारी सद्दाम, हरि मोहन मीणा, संतोष पालीवाल मिश्री खान, रमजान खान, शरीफ खान,आदि उपस्थित थे. इसके साथ ही स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सय्यद सिकन्दर ने भी इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.