राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 से 27 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने की महोत्सव में शिरकत करने की अपील

जैसलमेर में 24 से 27 फरवरी तक विश्व विख्यात मरु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष के मरु महोत्सव की थीम 'नया साल-नयी उम्मीद-नया जश्न' रखी गई है. वहीं, बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने देशवासियों से मरु महोत्सव में शिरकत करने की अपील की.

Bollywood actor Pankaj Tripathi,  Maru Festival Latest News
24 से 27 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन

By

Published : Feb 17, 2021, 8:43 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी तक विश्व विख्यात मरु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. मरु महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और जैसलमेरवासी सभी मिलकर तैयारियों में जुट गए हैं.

24 से 27 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन

पढ़ें-जैसलमेर की गड़ीसर झील में बच्चन पांडे की शूटिंग करते नजर आए अक्षय कुमार, कृति सेनन

इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है. मरु महोत्सव 2021 को लेकर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों जैसलमेर में है, उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष मोदी के साथ जैसलमेर के सम के मखमली धोरे से जैसलमेरवासियों के साथ ही देशभर के लोगों से मरु महोत्सव में शामिल होने की अपील की है.

बता दें कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों जैसलमेर में हैं. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से कहा कि हमें देश के प्रत्येक कोने में जाकर वहां की कला, संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होना चाहिए. त्रिपाठी ने कहा कि जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश के लोगों को यहां आना चाहिए ताकि वो जैसलमेर के बारे में और अधिक जान सके.

गौरतलब है कि इस बार मरु महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी सभी के सहयोग से एक विशेष योजना बना रहे हैं कि कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाला पहला मरु महोत्सव इस प्रकार आयोजित हो कि यहां आने वाले सभी सैलानियों के लिए यादगार बन सके. इसीलिए जिला कलेक्टर मोदी ने इस वर्ष के मरु महोत्सव की थीम 'नया साल-नयी उम्मीद-नया जश्न' रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details