मरू महोत्सव में चुने गए मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल और मिसेज जैसलमेर जैसलमेर.जिले के पूनम सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को मरू महोत्सव 2023 का आगाज हुआ. इस दौरान विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. पाली के गणपति सिंह को मिस्टर डेजर्ट 2023 का खिताब मिला, तो मिस मूमल बनीं बीकानेर की गरिमा विजय. तरूणा उज्जवल को मिसेज जैसलमेर घोषित किया गया.
मरू महोत्सव के दौरान आयोजित हुई सभी प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक एवं आकर्षक रहीं. मरू महोत्सव में सबसे आकर्षण का केन्द्र मिस मूमल व मिस्टर डेजर्ट प्रतिस्पर्धा रही. मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार पाली के गणपत सिंह मिस्टर डेजर्ट 2023 चुने गए. मिस मूमल प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें बीकानेर की गरिमा विजय ने मिस मूमल 2023 का खिताब अपने नाम किया.
मिसेज जैसलमेर तरूणा उज्जवल पढ़ें:Maru Mahotasav 2023: जैसलमेर में मरू महोत्सव का आगाज, सोनार दुर्ग से निकली भव्य शोभायात्रा
पहली बार महोत्सव के दौरान आयोजित हुई मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता में 7 महिलाओं ने भाग लिया. जिसमें जैसलमेर के उंजलां गांव की तरूणा उज्जवल मिसेज जैसलमेर चुनी गई. मूमल महिन्द्रा की प्रेम गाथा पर आधारित मूमल महिन्द्रा झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एयरफोर्स स्कूल की झांकी रही. वहीं दूसरे स्थान पर सेंटपॉल व तीसरे स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की झांकी रही.
पढ़ें:मरू महोत्सव 2023 का आयोजन 3 से 5 फरवरी तक, महोत्सव के रंगीन पोस्टर का विमोचन
साफा बांधो प्रतियोगिता: महोत्सव के दौरान देशी एवं विदेशी पुरूषों के लिए साफा बांधो प्रतियोगिता रखी गई. विदेशी साफा बांधो प्रतियोगिता में पुरूषों के साथ ही महिलाओं ने भी अपने सिर पर साफा बांधकर सभी को अचंभित कर दिया. साफा बांधो प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों के वर्ग में यूएसए के कॉल्वी ने प्रथम, जापान की चिया ने द्वितीय एवं यूएसए के टॉम सेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं स्थानीय प्रतियोगियों की साफा बांधो प्रतियोगिता में विकास सेन प्रथम, आमसिंह राजपुरोहित द्वितीय और मूल सिंह तृतीय रहे. वहीं मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जितेन्द्र सिसोदिया, द्वितीय स्थान पर शिवरतन व्यास और तृतीय स्थान पर राहुल जोशी रहे.
पढ़ें:Maru Mahotasav 2023: पोकरण में मरू महोत्सव का समापन, लोक गीतों पर थिरके लोग
इससे पहले मरू महोत्सव 2023 का आगाज जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आसमान में गोल्डन गुब्बारे उड़ाकर किया. इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, एसडीएम जगदीश सिंह, आशियां नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह, पर्यटन स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक कृष्णकुमारख् पर्यटन व्यवसायी मयंक भाटिया, गाजी खान, जितेन्द्र सिंह राठौड़, हाजी नवाबुद्दीन भाटी, पूर्व उप प्रधान लखसिंह भाटी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.