राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : जैसलमेर वीरों की धरती, यहां के कण-कण में संगीत : कैलाश खेर - मरू महोत्सव का आगाज

स्वर्णनगरी जैसलमेर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाला मरू महोत्सव का आगाज हो चुका है. कोरोनाकाल में वीरान हुई पर्यटन नगरी जैसलमेर में एक बार फिर से उमंगों की बारिश होने लगी है, क्योंकि यहां नामी गिरामी कलाकारों का जमावड़ा लगने लगा है. आज यानी 24 फरवरी को मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी कला का जलवा दिखाने वाले हैं. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जैसलमेर की आबोहवा की जमकर तारीफ की. सुनिये और क्या कहा...

maru mahotsav 2021
जैसलमेर वीरों की धरती

By

Published : Feb 24, 2021, 10:39 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में 24 फरवरी से विश्वविख्यात मरू महोत्सव की धूम शुरू हो गई है, जो आगामी 27 फरवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान जैसलमेर शहर सहित खुहड़ी और सम के धोरों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसमें कई नामी कलाकार अपनी कला का रंग बिखेरेंगे. मरू महोत्सव के पहले दिन 24 फरवरी को रात्रि में होने वाले सांस्कृतिक संध्या में मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर अपनी जादुई आवाज से समां बांधेंगे.

मशहूर गायक कैलाश खेर की ईटीवी भारत से खास बातचीत...

कैलाश खेर मंगलवार 23 फरवरी को जैसलमेर पहुंचे थे और उसके बाद से ही उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था. ईटीवी भारत ने कैलाश खेर से जैसलमेर यात्रा और मरू महोत्सव को लेकर विशेष बातचीत की. कैलाश खेर ने इस दौरान बताया कि जैसलमेर वीरों और लोक कला एवं संस्कृति की खान है. यहां के कण-कण में ही नहीं, बल्कि यहां की हवाओं में भी संगीत समाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर एक सीमावर्ती क्षेत्र होने के बाद भी शांत जिला है और यहां के लोग बहुत प्यारे हैं. कैलाश खेर ने बताया कि आगामी 27 फरवरी तक जैसलमेर में मरू महोत्सव में विभिन्न कला-संस्कृतियों का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा.

पढ़ें :विश्व विख्यात मरू महोत्सव का नगर आराध्य लक्ष्मीनाथ की महाआरती से आगाज

ऐसे में उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस महोत्सव में हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं. कैलाश खेर ने कहा कि कोरोना के बाद आयोजित होने वाले इस मरू महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में कोरोना के खिलाफ बहुत अच्छे से जंग जीती गई है और यह आयोजन देशभर में एक संदेश देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details