जैसलमेर. स्वर्णनगरी में आगामी 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिले के पर्यटन व्यवसाइयों और बीएसएफ के साथ सेना के अधिकारी भी मौजुद रहे. इस दौरान मरू महोत्सव के आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही जिला कलेक्टर आशीष मोदी और अन्य अधिकारियों ने मरू महोत्सव 2021 का टीजर और लोगो भी रिलीज किया. इस बार चार दिवसीय मरू महोत्सव के तहत खुहड़ी, गड़ीसर तालाब, जैसलमेर और सम में 4 स्टार नाइट का आयोजन होगा. इसके साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों को मरू महोत्सव के दौरान सजाने और घर के सामने रंगोली बनाने की अपील की है, उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान घरों को सजाने की एक प्रतियोगिता भी होगी. जिस पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं इस बार का मरू महोत्सव अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए इसे शहर में तीन से चार जगहों पर डिजिटल वॉल लगाई जाएगी. जिसमें इसका लाइव प्रसारण होगा साथ ही यूट्यूब पर भी पूरे महोत्सव को लाइव प्रसारित किया जायेगा.