राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का होगा आयोजन, लोगो और टीज़र हुआ रिलीज़ - rajasthan news

जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.

Maru Festival, लोगो और टीज़र रिलीज़
मरू महोत्सव का लोगो और टीज़र रिलीज

By

Published : Feb 16, 2021, 3:23 PM IST

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में आगामी 24 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिले के पर्यटन व्यवसाइयों और बीएसएफ के साथ सेना के अधिकारी भी मौजुद रहे. इस दौरान मरू महोत्सव के आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही जिला कलेक्टर आशीष मोदी और अन्य अधिकारियों ने मरू महोत्सव 2021 का टीजर और लोगो भी रिलीज किया. इस बार चार दिवसीय मरू महोत्सव के तहत खुहड़ी, गड़ीसर तालाब, जैसलमेर और सम में 4 स्टार नाइट का आयोजन होगा. इसके साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा.

मरू महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर की बैठक

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों को मरू महोत्सव के दौरान सजाने और घर के सामने रंगोली बनाने की अपील की है, उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान घरों को सजाने की एक प्रतियोगिता भी होगी. जिस पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. वहीं इस बार का मरू महोत्सव अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए इसे शहर में तीन से चार जगहों पर डिजिटल वॉल लगाई जाएगी. जिसमें इसका लाइव प्रसारण होगा साथ ही यूट्यूब पर भी पूरे महोत्सव को लाइव प्रसारित किया जायेगा.

यह भी पढ़े:घूसकांड में पकड़ी गई SDM पिंकी आज जज संग लेंगी 7 फेरे, शादी के कार्ड पर लिखवाया ये खास संदेश चर्चा में

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि बहुत ही कम समय में इस बार के महोत्सव का आयोजन करना है, ऐसे में गुजरात और मध्यप्रदेश के जिलों के जिला कलेक्टर को उनकी ओर से एक पत्र लिखा जाएगा और महोत्सव के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वहां से अधिक से अधिक संख्या में सैलानी जैसलमेर पहुंच सके और उनको महोत्सव के बारे में पूरी जानकारी हो.

यह भी पढ़े:सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणा के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि नॉर्थ जोन के सभी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी मरू महोत्सव से संबंधित शेड्यूल साझा किया जाएगा. गौरतलब है कि इस बार के मरु महोत्सव की थीम " नया साल - नई उम्मीद - नया जश्न" रखी गई है और उसी की तर्ज पर जैसलमेर में आयोजित होने वाले इस मरू महोत्सव को लेकर कई नवाचार भी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details