जैसलमेर.पर्यटन नगरी जैसलमेर के स्थानीय निवासियों के साथ ही देश और प्रदेश के पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को विश्वविख्यात मरु महोत्सव के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही अब आगामी 25 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
राज्य सरकार ने विश्वविख्यात मरु महोत्सव के आयोजन के लिए मंजूरी दे दी है... अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन और पर्यटन से जुड़े लोग अब इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. अब यह तय है कि आगामी दिनों के दौरान जैसलमेर सहित समूचे राजस्थान की लोक संस्कृति के विविध रंगों की छटा स्वर्णनगरी में इस बार भी बिखरेगी. मरु महोत्सव के आयोजन को मंजूरी मिलने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि अब सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के का प्रयास करना होगा. उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव में इस बार नवाचार करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को इस बार हर वर्ष के मरु महोत्सव से कुछ अलग अनुभव हो सके.
पढ़ें:जैसलमेर में पर्यटन बढ़ता है तो स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ सरकार का भी रेवेन्यू बढ़ेगा: मानवेंद्र सिंह
जिला कलेक्टर ने जैसलमेरवासियों से भी अपील की है कि वो इस मरू महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में जुड़े. साथ ही, यहां आने वाले पर्यटकों के स्वागत के लिए जैसलमेर को स्वच्छ और सुंदर तरीके से सजाये, ताकि कोरोना काल में जैसलमेर आने वाले सैलानियों को नई उमंग के साथ उनका स्वागत किया जा सके. जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में जल्द ही महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इसकी रूप रेखा तैयार की जाएगी. जैसलमेर का मरु महोत्सव पिछले कई दशकों के दौरान दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर चुका है. हिंदी कलेंडर के माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से पूर्णिमा तक आयोजित होने वाले महोत्सव में भागीदारी के लिए देश-दुनिया के सैलानी हजारों की तादाद में जुटते रहे हैं. इस बार हालांकि विदेशी सैलानियों की कमी रहेगी, क्योंकि कोविड-19 के चलते भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन पर रोक लगा रखी है.