जैसलमेर/पोकरण.परमाणु नगरी पोकरण में पर्यटन व्यवसाय को पंख लगाने के उद्देश्य से मरू महोत्सव का आयोजन होगा. 2 फरवरी को पोकरण में होने वाले महोत्सव को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम की लिस्ट जारी की गई. इसके तहत कई कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी. कई प्रतियोगिताएं भी होंगी, जो यहां आने वाले स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को आकर्षित करेंगी.
मरु महोत्सव में होंगे कई कार्यक्रम : 2 फरवरी की सुबह 9 बजे कस्बे के सालमसागर तालाब से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए राउमावि मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. यहां साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य, मिस्टर पोकरण और मिस पोकरण प्रतियोगिता, लेजियम प्रस्तुति, साफा बांध प्रतियोगिता, भवाई डांस, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता और मटका रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया होगा.
सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन: दोपहर 12 बजे से पौने 1 बजे तक पद्मश्री अनवर खां बईया और पद्मश्री लखे खां की ओर से लोक वाद्ययंत्रों के माध्यम से लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. मरू महोत्सव के दौरान 2 फरवरी की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सेलिब्रिटी नाइट का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रसिद्ध 4 कलाकार प्रस्तुति देंगे. साथ ही प्रसिद्ध सिंगर मिलिंद गाबा, आस्था गिल, सवाई भट और स्वरूप खान की प्रस्तुति होगी.
पढ़ें:Camel Festival 2023 : ऊंटों के करतब और डांस देख पर्यटक हुए रोमांचित
बता दें कि इससे पहले 2008 और 2009 में विधायक सालेह मोहम्मद के प्रयासों से 2 बार मरू महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसके बाद आयोजन बंद हो गया था. साल 2020 में अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने प्रयास कर पोकरण में मरू महोत्सव की फिर से शुरुआत की है. वहीं, 2021 में कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो सका. साल 2022 में वृहद स्तर पर मरू महोत्सव के दौरान प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया गया था.