पोकरण (जैसलमेर). पोकरण के भवानीपुरा में शनिवार को एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Youth committed suicide) ली. बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने भी कुछ वर्ष पूर्व सुसाइड किया था. युवक के आत्महत्या करने से मां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. मृतक युवक का एक भाई जोधपुर में एक निजी कंपनी में काम करता है और दूसरा भाई 12वीं कक्षा में है. युवक की शादी को 6 वर्ष हो गए हैं. इिससे युवक के 2 छोटी बेटियां हैं.
सुबह युवक ने अपनी पत्नी को ससुराल भेज दिया था. मजदूरी का काम करने वाले रावलराम दोपहर में खाना खाने घर आया था. भोजन करके वह अपने कमरे में चला गया और उसका छोटा भाई पढ़ाई करने लगा. थोड़ी देर बाद जब वह अपने भाई के कमरे में उसे उठाने के लिए गया, तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. जैसे-तैसे करके उसने आसपास के लोगो को जानकारी दी और चाकू से फंदे को काटकर एंबुलेंस बुलवाई.