जैसलमेर. राजस्थान सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन के दौरान राज्यभर में दुकानें खोलने का बड़ा फैसला लिया गया और सरकार के इन आदेशों के बाद अब सरहदी जिले जैसलमेर में भी मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट्स, भोजनालय, हार्डवेयर, रूरल एरिया में ढाबे, प्लम्बर,पेंट, कारपेंटर, निर्माण सामग्री, एसी-कूलर, टीवी आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानो के साथ- साथ इनके रिपेयरिंग शॉप्स और वाहन शोरूम खोलने की अनुमति दी गयी.
जिसके बाद गुरुवार को पहले दिन कई प्रतिष्ठान खोले गए. रेस्टोरेंट और मिठाई दुकान से टेक अवे और होम डिलीवरी की ही अनुमति दी गई है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार सभी दुकानदारों, संस्थानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करना होगा.
पढ़ें:भीलवाड़ा: 54 दिन बाद हटाया गया कर्फ्यू, लॉकडाउन और धारा 144 लागू, बाजार में लौटी रौनक