जैसलमेर.क्रिसमस ईव पर स्वर्णनगरी में आयोजनों की धूम मची हुई है. जैसलमेर की अपनी विशेष पहचान के साथ ही ये किसी विदेशी शहर से कम नजर नहीं आया. शहर में अलग-अलग जगहों पर डांस-डीनर, लाइव म्यूजिक, गेम्स और गिफ्ट, बच्चों को खिलौने बांटता सांता क्लॉज जैसे कार्यक्रम किए गए.
वहीं शहर में क्रिसमस ईव का जादू सैलानियों पर नजर आया. जैसलमेर के होटल और रेस्टोरेंट में लगी रंग-बिरंगी रोशनी सभी को लुभाया. साथ ही क्रिसमस की शाम आयोजनों की झड़ी में देशी-विदेशी सैलानियों के सपनों को साकार करने में पर्यटन व्यवसायियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
क्रिसमस ईव पर सैलानियों के लिए गला डिनर डांस, म्यूजिक, कैंप फायर, डीजे, लकी ड्रॉ जैसे कई विशेष आयोजन किए गए. वहीं पार्टी में सजे क्रिसमिस ट्री ने भी सबको आकर्षित किया. आधी रात के बाद ईसा के जन्म के साथ ही जैसलमेर के होटलों और गेस्ट हाउस में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार बांटने शुरू किए, सांता से उपहार पाकर बच्चों ने मैरी क्रिसमस... ग्रेट यीशु कम्स...कहकर क्रिसमस की खुशियां मनाई.