राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Merry Christmas: क्रिसमस ईव की स्वर्णनगरी में धूम, जमकर थिरके सैलानी - जैसलमेर में क्रिसमस पर कार्यक्रम

क्रिसमस ईव पर स्वर्णनगरी जैसलमेर में कई आयोजन किए गए. शहर में अलग-अलग जगहों पर डांस-डीनर, लाइव म्यूजिक, गेम्स और गिफ्ट जैसे कार्यक्रम किए गए. वहीं क्रिसमस ईव का जादू विदेशी सैलानियों पर भी नजर आया.

events on christmas eve in Jaisalmer, जैसलमेर में क्रिसमस पर कार्यक्रम
जैसलमेर में क्रिसमस की धूम

By

Published : Dec 25, 2019, 12:41 PM IST

जैसलमेर.क्रिसमस ईव पर स्वर्णनगरी में आयोजनों की धूम मची हुई है. जैसलमेर की अपनी विशेष पहचान के साथ ही ये किसी विदेशी शहर से कम नजर नहीं आया. शहर में अलग-अलग जगहों पर डांस-डीनर, लाइव म्यूजिक, गेम्स और गिफ्ट, बच्चों को खिलौने बांटता सांता क्लॉज जैसे कार्यक्रम किए गए.

वहीं शहर में क्रिसमस ईव का जादू सैलानियों पर नजर आया. जैसलमेर के होटल और रेस्टोरेंट में लगी रंग-बिरंगी रोशनी सभी को लुभाया. साथ ही क्रिसमस की शाम आयोजनों की झड़ी में देशी-विदेशी सैलानियों के सपनों को साकार करने में पर्यटन व्यवसायियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

जैसलमेर में क्रिसमस की धूम

क्रिसमस ईव पर सैलानियों के लिए गला डिनर डांस, म्यूजिक, कैंप फायर, डीजे, लकी ड्रॉ जैसे कई विशेष आयोजन किए गए. वहीं पार्टी में सजे क्रिसमिस ट्री ने भी सबको आकर्षित किया. आधी रात के बाद ईसा के जन्म के साथ ही जैसलमेर के होटलों और गेस्ट हाउस में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार बांटने शुरू किए, सांता से उपहार पाकर बच्चों ने मैरी क्रिसमस... ग्रेट यीशु कम्स...कहकर क्रिसमस की खुशियां मनाई.

ये पढ़ेंः Merry Christmas: जयपुर में क्रिसमस की धूम, लोग कर रहे उत्साह के साथ सेलीब्रेट

सम और खुहड़ी के धोरों पर भी क्रिसमस ईव पर रिसोर्ट संचालकों के ओर से विभिन्न थीम पर आयोजित पार्टियां आकर्षण का केंद्र बनी. खासतौर पर सम के रिसोर्ट में अलग-अलग थीम पर आयोजन हुए और सैलानियों ने इस का लुफ्त उठाया. इस दौरान लोक संगीत के साथ - साथ डीजे पर भी सैलानी जमकर थिरके.

जैसलमेर में क्रिसमस और नए साल मनाने को लेकर पर्यटन व्यवसायियों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा चुकी है. उनकी तैयारियों के अनुरूप जैसलमेर में क्रिसमस और नए साल को लेकर सैलानी पहुंच गए हैं, इसके साथ ही सैलानियों का लगातार जैसलमेर आना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details