जैसलमेर (पोकरण). अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा सोमवार को रामदेवरा पहुंचे. यहां उन्होंने आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि पर मखमली चादर व प्रसाद चढ़ाकर देश की खुशहाली की कामना की. साथ ही रामदेवरा स्थित समाधि समिति की ओर से संचालित भोजशाला में उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद भी परोसा. इसके इतर अपने इस दौरे के दौरान बिट्टा ने राम सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया.
मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिट्टा ने खालिस्तानियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खालिस्तानियों का सपना कभी भी साकार नहीं होगा, क्योंकि हम उनके सामने दीवार बनकर खड़े हैं. बिट्टा ने आगे कहा कि भारत तोड़ने की जो भी साजिश की जा रही है, वो सभी नाकाम होंगी. हमारा देश और हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कहीं भी किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. वहीं, रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की ओर से बिट्टा का साफा पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया. इस अवसर पर गादीपति राव भोम सिंह तोमर सरपंच, समंदर सिंह तंवर सहित समाधि समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.