जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर कोतवाली थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12 साल से लिव इन में रह रही महिला की ओर से रेप केस दर्ज कराए जाने से आहत होकर शख्स ने पिछली 3 अगस्त 2022 को पुलिस कोतवाली के आगे खुद पर पेट्रोल डालकर जला लिया.
गंभीर रूप से झुलसे शख्स को जोधपुर के एम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के 13 दिनों बाद पुलिस ने जांच में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस फरार चल रहे महिला के एक भाई की तलाश करने में जुटी है.
जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि देवा गांव के रहने वाले व्यक्ति ने शहर कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी कि वह एक महिला के साथ सितंबर 2010 से लिव इन रिलेशन में रहता है. इसकी जानकारी दोनों के माता-पिता समेत पड़ोसियों को भी थी. महिला कुछ दिनों पहले घर से सारे जेवर और नकद रुपये चोरी कर भाग गई. 31 जुलाई को महिला और उसके भाई राजेंद्र सिंह और सतपाल सिंह ने उससे 4 लाख रुपए मांगे, लेकिन रुपए नहीं देने पर इतने वर्षों तक महिला और उसके भाई जबरदस्ती दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं.