जैसलमेर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना के खिलाफ प्रदेश की जनता को जागरूक करने और कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए 21 जून से आगामी 30 जून तक कोरोना जागृति अभियान का प्रदेशभर में शुभारंभ किया गया है. इसी के तहत जिले में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिले में 10 हजार पंफलेट भी बांटे जा रहे हैं.
जैसलमेर में Corona जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत - Jaisalmer signature campaign news
कोरोना की रोकथाम और इससे बचाव के उपायों को लेकर कोरोना जागृति अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में जिले में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही जिले में 10 हजार पंफलेट भी बांटे जा रहे हैं. यह अभियान 21 जून से आगामी 30 जून तक चलेगा.
वहीं, कल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने अपने जैसलमेर दौरे के दौरान हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया और पंफलेट का विमोचन भी किया. महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर के समन्वयक और पीसीसी सचिव उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की ओर से जो जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, उसके तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव, ढाणी और घर-घर जाकर लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा. इसी कड़ी में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर की ओर से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है.
तंवर ने कहा कि कोरोना कब तक रहेगा यह नहीं कहा जा सकता, ऐसे में जनता को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस अभियान के चलते प्रदेश की जनता को जागरूक किया जाएगा और कोरोना से बचने के लिए क्या उपाय करें, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.