राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि, मंदिरों में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ - Jaisalmer news

पोकरण में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर खुशहाली की कामना की.

Mahashivratri celebrated in Pokaran, Mahashivratri celebrated in Jaisalmer
महाशिवरात्रि मनाया गया

By

Published : Mar 11, 2021, 7:35 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पोकरण सहित आसपास के सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मानिकेश्वर धाम मंदिर, गुरुद्वारा स्थित महादेव मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

मानिकेश्वर धाम शिव मंदिर के संचालक शंकर लाल रंगा ने शिव मंदिर को आकर्षक रूप से श्रंगार किया. सुबह से ही महिलाएं सहित अन्य लोग शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. दर्शन करने के लिए सुबह से शाम तक लंबी-लंबी कतारें लगी रही. इसके अलावा दिनभर शिव मंदिर में भी कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. आचार्य शिव रंगा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई और सुगंधित पुष्पों से भगवान का श्रृंगार किया गया.

पढ़ें-जैसलमेर: ऊंट पालकों ने अधिकारियों पर लगाया लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप

स्वर्गीय तिलोकाराम ओड स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

पोकरण राष्ट्रीय ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को स्थानीय बृजपुरा के खेल मैदान में आयोजित किया गया. तिलोकाराम ओड की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय औड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में जिलेभर की 3 दर्जन से अधिक टीमें भाग ले रही है. गुरुवार को रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर के मुख्य आतिथ्य व विरमदेवरा राव किशोर सिंह के विशिष्ट अतिथि में राष्ट्रीय ओड समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इन खिलाड़ियों को सही प्लेटफार्म और मंच मिले तो यह खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. विषम हालात और परिस्थितियों में भी इन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है. खेल गतिविधि जीवन का हिस्सा है युवाओं को खेलकूद में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए ताकि इनका शारीरिक विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details