जैसलमेर.पिछले कई महीनों से सरहदी जिले जैसलमेर में टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है. इसी बीच टिड्डियों का एक दल शनिवार को जैसलमेर में मंडराया. दोपहर में टिड्डी दल कलेक्ट्रेट आवास और उसके आस-पास के क्षेत्र में भी दिखाई दिया. शहर के कई आवासीय कॉलोनियों के ऊपर से ये दल गुजरा और इस दौरान कई टिड्डियां घरों की छतों और आस-पास के इलाके में भी दिखाई दी.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, लोक अदालत स्थगित
वहीं, लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में पेड़ों और वनस्पतियो को टिड्डियों ने बर्बाद कर दिया है. टिड्डी नियंत्रण विभाग को इसकी सूचना दी गई. लेकिन, तब तक टिड्डी दल शहर के ऊपर से गुजर चुका था. ऐसे में टिड्डी नियंत्रण विभाग टिड्डियों के शाम के पड़ाव की जानकारी जुट गया. जानकारी मिलने पर टिड्डियों के नियंत्रण का कार्य किया जाएगा.
जैसलमेर में दिखा टिड्डी दल गौरतलब है कि पूर्वानुमान था कि जुलाई महीने में कई बड़े टिड्डी दल सीमा पार से प्रवेश करेंगे. वहीं, मानसून की शुरुआत के साथ ही किसान बुवाई करने में जुटे हैं. ऐसे में चिंता इस बात की है कि समय रहते इन टिड्डी दलों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो रबी की तरह आगामी खरीफ की फसलें भी टिड्डियां चट कर जाएंगी और इससे किसानों का भारी नुकसान हो जाएगा.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 170 नए केस, कुल आंकड़ा 23,344...अब तक 499 की मौत
साथ ही बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार टिड्डियों के खात्मे के लिए विभिन्न संसाधन मुहैया करवा रही है. अब ड्रोन के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी जिले में टिड्डी दल पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन और टिड्डी नियंत्रण विभाग भी टिड्डियों से निपटने के लिए विशेष प्रयास करता नजर आ रहा है.