राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर शहर पर बादल की तरह छा गया टिड्डी दल, पेड़-पौधों को पहुंचाया नुकसान - जैसलमेर में टिड्डी

जैसलमेर में टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है. रविवार को टिड्डियों के एक बड़े दल ने शहर में प्रवेश किया और वहीं पर डेरा डाल दिया है. जिससे किसानों की फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने टिड्डी नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए हैं.

grasshopper terror, grasshopper in jaisalmer
जैसलमेर शहर पर टिड्डियों का हमला

By

Published : May 31, 2020, 10:56 PM IST

जैसलमेर.कोरोना संकट के बीच सरहदी जिले जैसलमेर में टिड्डी दल ने आतंक मचा रखा है. पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न इलाकों में मंडरा रहे टिड्डी दल ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. वहीं टिड्डियों का एक बड़ा दल रविवार को जैसलमेर शहर पर मंडराया जिसे देखकर शहरवासी भयभीत हो उठे.

जैसलमेर शहर पर टिड्डियों का हमला

शाम होने के साथ ही शहर पर एक घने बादल की तरह छाये इस टिड्डी दल ने जैसलमेर में ही अपना डेरा डाल दिया है. शहर के घरों की छतें पूरी तरह से टिड्डियों से भर गई हैं. वहीं विभिन्न पार्कों में पेड़-पौधों और वनस्पतियों को भी ये टिड्डियां बर्बाद कर रही हैं. शहर में टिड्डियों के पड़ाव से भयभीत शहरवासी धुआं करके, थालियां बजाकर अपनी-अपनी छतों से टिड्डियों को उड़ाने में लगे.

पढ़ें-राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

वहीं टिड्डी नियंत्रण विभाग कहीं भी इससे बचाव की कवायद करता दिखाई नहीं दे रहा है. इलाके में खरीफ की बुवाई बड़े स्तर पर नहीं हुई है, लेकिन इतने बड़े दलों को देखकर किसान आशंकित हैं कि अगर सरकार ने समय पर कोई ठोस उपाय नहीं किया तो गत रबी की तरह आगामी खरीफ की फसलें भी टिड्डियां चट कर जाएंगी और किसानों का बड़ा नुकसान होगा.

पढ़ें-JDA की बड़ी कार्रवाई, 15 बीघा गोचर भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्त

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि टिड्डियों ने इस बार बाड़मेर और बीकानेर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया है. कुछ छोटे दल जैसलमेर में भी दिखाई दिए हैं. हाल ही में रामगढ़ नेहरी क्षेत्र के राघवा, सेऊआ ग्रामीण इलाके में टिड्डियां देखी गई थी. जिस पर टिड्डी नियंत्रण का कार्य शुरू कर दिया और अधिकतर टिड्डियों पर काबू पा लिया गया है. हालांकि कुछ टिड्डियां तेज आंधी के कारण उड़ गई, जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details