राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में मोबाइल टीम कर रही गश्त, लोगों से कर रही घर में रहने की अपील

भारत-पाक सीमा से पर स्थित जैसलमेर में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. जहां पुलिस की मोबाइल टीमें क्षेत्र में गश्त लगाकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news
लॉकडाउन के लोगों पर पुलिस की सख्ती

By

Published : Apr 4, 2020, 5:15 PM IST

जैसलमेर.भारत-पाक सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले में लॉकडाउन और धारा 144 के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक किरण कंग और उनकी पूरी टीम मुस्तैद हैं. जिले और शहर के मुख्य एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स सहित ग्रामीण इलाकों में पुलिस की विभिन्न टीमें तैनात है. साथ ही पुलिस की मोबाइल टीमों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकले.

जैसलमेर में मोबाइल टीम कर रही गश्त

पढ़ें-टोंक में 16 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद हड़कंप, WHO की टीम ने कलेक्टर से की चर्चा

पुलिस अधीक्षक किरण कंग के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना किसी वैद्य अनुमति और पास के बाहर घूम रहे लोगों से लगातार समझाश के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. एसपी किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि वे घरों से बाहर नहीं निकले, और अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर आये और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details