जैसलमेर.सरहदी जिले जैसलमेर में भी लॉकडाउन की पालना को लेकर अब जिला पुलिस सख्त हो गई है. शुरुआती दिनों में जहां पुलिस ने इस महामारी से बचने के लिये लोगों से घरों में रहने के समझाइश की थी. वहीं अब बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती बरत रही है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बताया कि लॉकडाउन की पालना के लिए शुरू के दिनों में लोगों से समझाइश कर घरों में रहने की अपील पुलिस द्वारा जारी की गई थी, लेकिन इस अपील के बाद भी कई लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
पढ़ें-लॉकडाउन में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद, गिरफ्तारी का डर दिखाकर युवक से वसूले 13,000 रुपए