राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः टीकाकरण पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर, 8 हजार बच्चों को लगातार लगाए जा रहे टीके

प्रदेश में कई जगहों पर नवजात शिशु से 5 लेकर साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है. लेकिन, जैसलमेर में टीकाकरण पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं पड़ा है और नवजात और छोटे बच्चों के टीकाकरण निरंतर जारी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन होने के बावजूद जिले में करीब 8 हजार से अधिक शिशुओं का समय पर टीकाकरण किया जा रहा है.

जैसलमेर न्यूज, जैसलमेर में लॉकडाउन का असर, जैसलमेर में टीकाकरण, jaisalmer news, effect of lockdown in jaisalmer, vaccination in jaisalmer
टीकाकरण पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर

By

Published : May 8, 2020, 7:50 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:58 PM IST

जैसलमेर. देशभर में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है. लेकिन, जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संकट के इस दौर में भी मुस्तैदी के साथ काम करने में लगा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन होने के बावजूद जिले में करीब 8 हजार से अधिक शिशुओं का समय पर टीकाकरण किया जा रहा है.

टीकाकरण पर नहीं पड़ा लॉकडाउन का असर

प्रदेश में कई जगहों पर नवजात शिशु से 5 लेकर साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है. लेकिन, जैसलमेर में टीकाकरण पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं पड़ा है और नवजात और छोटे बच्चों के टीकाकरण निरंतर जारी है. यहां पर नर्सिंगकर्मी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं.

जिले के राजकीय जवाहर चिकित्सालय के एमसीएच यूनिट में कोरोना संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. लेकिन, बाकी भवन में टीकाकरण का काम अनवरत चालू है. जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद वापस एमसीएच यूनिट में दोबारा संचालित किया जाएगा.

पढ़ेंःलॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मददगार बना ETV BHARAT, लुधियाना से लौटे लोग पहुंचे अपनों के बीच

ETV BHARAT ने टीकाकरण केंद्रों का लिया जायजा

वहीं, जिले में टीकाकरण केंद्र को लेकर अफवाहें भी फैल रही हैं. जिनका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम शुक्रवार को एक टीकाकरण केंद्र पर पहुंची. वहां पर कार्यरत नर्सिंगकर्मियों और टीकाकरण के लिए आई महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि, यहां लॉकडाउन के बीच भी लगातार टीकाकरण का काम चल रहा है और हर रोज कई बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details