जैसलमेर. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच पिछले 7 दिनों से प्रदेश सरकार जैसलमेर के सूर्यगढ़ और गोरबंध पैलेस होटल में ठहरी हुई है. इसी बीच गुरुवार को विधायक प्रशांत बैरवा की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद राजकीय जवाहर चिकित्सालय लेकर पहुंचे.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं यहां का स्थानीय विधायक हूं. मैं केवल जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय में सामान्य निरीक्षण के लिए आया हूं. प्रशांत बैरवा की तबीयत के विषय में उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है.
प्रशांत बैरवा की बिगड़ी तबीयत चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. वीके वर्मा के मुताबिक विधायक बैरवा के पेट में दर्द होने के कारण उन्हें यहां लाया गया था. डॉ. वर्मा ने कहा कि सोनोग्राफी करने के बाद रेडियोलॉजिस्ट द्वारा उनका परीक्षण किया गया, वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. हल्के पेट दर्द की दवा विधायक को दी गई है.
यह भी पढे़ं :बसपा विधायक विलय प्रकरण में सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट 2 बजे सुनाएगा फैसला
गौरतलब है कि पिछले दिनों होटल सूर्यगढ़ के आगे ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की भी तेज गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि, बाद में उसे भी राजकीय चिकित्सालय लाया गया और जल्दी ही स्वस्थ हो गया था. जैसलमेर में इन दिनों गर्मी बहुत तेज है. ऐसे में रेत के थपेड़ों में बैठे विधायकों की तबीयत बिगड़ना लाजमी है.