राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: विधिक सेवा सप्ताह उद्घाटन समारोह का हुआ आगाज - विधिक सेवा सप्ताह उद्घाटन समारोह

जैसलमेर जिले में विधिक सेवा सप्ताह उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. यह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम 3 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

Jaisalmer news, जैसलमेर की खबर

By

Published : Nov 4, 2019, 6:06 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार रविवार को जैसलमेर और पोकरण दोनों न्यायिक क्षेत्रों में विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में विधिक सेवा सप्ताह उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.

विधिक सेवा सप्ताह उद्घाटन समारोह का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शरद तंवर ने बताया कि 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक की अवधि में आयोजित होने वाले इस विधिक सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके तहत रविवार को जागरूकता रैली का आयोजन कर समाज को विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक रहने का संदेश दिया गया.

पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस के विधायक और मंत्री में सूची में अपने चहेतों के नामों को लेकर खींचातानी

बता दें कि रविवार के ही के दिन 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण अस्तित्त्व में आया था. इसी अवसर पर जिला स्तरीय पर विधिक सेवा सप्ताह का आगाज जोधपुर उच्च न्यायालय के मनोज कुमार गर्ग निरीक्षण न्यायधीपति ने किया. रैली में स्कूल के विद्यार्थी, विभिन्न एनजीओ के सदस्य, न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें. वहीं, यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details