पोकरण (जैसलमेर). बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे एलसीडी-एलईडी से बाबा की समाधि के दर्शन कर रहे थे. बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से समाधि स्थल के प्रवेश द्वार पर लगे एलईडी-एलसीडी को बंद करवा दिया गया है.
बाबा रामदेव समाधि के मुख्य द्वार पर लगे LCD और LCD को किया बंद बता दें कि आगामी 20 अगस्त से बाबा रामदेव का भादवा मेला आयोजित होना था. जो इस बार स्थगित कर दिया गया है. लेकिन फिर भी लोगों का मंदिर में आना कम नहीं हो रहा था. लगातार बढ़ रही भक्तों की तादाद को देखते हुए समाधि समिति ने मुख्य द्वार पर लगे एलईडी-एलसीडी को बंद करवा दिया.
इस संबंध में समाधि समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रशासन ने जो भी दिशा निर्देश होंगे, उनका समाधि समिति पूर्ण रुप से पालन करेगी. सभी का एक मात्र उद्देश्य है कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सका. इसके लिए प्रशासन और समाधि समिति मिलकर कार्य करेगी.
यह भी पढे़ं :श्रीनाथजी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया नंद महोत्सव, श्रद्धालुओं का प्रवेश रहा निषेध
उन्होंने कहा कि जब तक समाधि के मुख्य द्वार नहीं खुलेंगे, तब तक मुख्य द्वार पर लगे एलसीडी एलईडी को चालू नहीं किया जाएगा. उन्होंने यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना करें या मेला अवधि के दौरान अपनी यात्रा स्थगित रखें. वहां दर्शन करने के लिए नहीं आए.