पोकरण (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा वीआईपी सड़क मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने स्थित मिट्टी के बर्तन की दुकान में देर रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग से जबरदस्त लपटे निकलने लगी रात्रि का समय होने से सभी दुकानदार सो चुके थे. वहीं, आग लगने से दुकान जल गई, जिससे उसमें रखा सामान और मिट्टी के बर्तन सहित अन्य सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी रामदेवरा दलपत सिंह चौधरी रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर सहित आसपास के अन्य दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे. सभी लोगों ने सामूहिक प्रयास करके आग बुझाने में मदद की. लोगों ने आसपास से पानी लाकर आग बुझाने की व्यवस्था कर आग पर पानी डाला और अन्य तरीके से आग बुझाने में सफल हुए. इसके बाद एक घंटे की मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया.