जैसलमेर.जिले की फतेहगढ़ तहसील के देगराय मन्दिर ओरण में बिजली की हाईटेंशन लाइनों से टकराकर पक्षियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार 23 मार्च सुबह ओरण क्षेत्र के अंदर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के नीचे एक कुरजां पक्षी मृत अवस्था में मिली, जिसकी सूचना क्षेत्र के पर्यावरण एवं वन्यजीव प्रेमियों को मिली. जिस पर वन्यजीव प्रेमी सुमेरसिंह मौके पर पहुंचे.
भाटी ने बताया कि पक्षियों के प्रवास के दौरान देगराय मन्दिर ओरण क्षेत्र वन्यजीवों का विशेषकर बड़े प्रवासी पक्षियों का मौत का मैदान बन चुका है, जहां हाईटेंशन तारों से टकराने से पहले भी कई दुर्लभ प्रजाति के शेड्यूल फर्स्ट के वन्य जीवों और अन्य पक्षियों की मौत हो रही है. जिसके बारे में वन विभाग एवं जिला प्रशासन को अनेक बार सूचित कर इस क्षेत्र को बिजली तारों से मुक्त करने की मांग की गई है.