जैसलमेर.मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को खीचन में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने खीचन पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की. लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि गुरूवार सुबह 8 बजे कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 60 से 70 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया.
कुरजां का ये समूह दिनभर गांव पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. इससे पूर्व कमलेश कुमार वन रक्षक वन्यजीव ने भी कुरजां को खेतोलाई गांव के पास विचरण करते हुए देखा. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही खीचन में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी, फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे.