राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण ने प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित, किसानों को दी गई फसलों के बारे में जानकारी

कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण ने ग्राम दुधिया में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इसमे 24 कृषक महिलाओं ने भाग लिया. इसमें कृषक को कृषि के बारे में बताया गया.

By

Published : Feb 5, 2021, 11:09 PM IST

pokaran news, krishi vigyan kendra, training program
कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण ने प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

पोकरण.सदियों से चली आ रही पारंपरिक खेती की पद्धतियों और ग्रामीणों द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी अपने भरण-पोषण के लिए जिंदा रखी गई, उन तकनीकों की जानकारी के साथ-साथ खेती में आधुनिक तकनीकियों को अपनाकर उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करके खेती में आने वाली लागत को कम करना आज के समय की आवश्यकता है. इसी उदेश्य के साथ कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण ने ग्राम दुधिया में एक दिवसीय असंस्थागत प्रशिक्षण आयोजित किया, जिसमे 24 कृषक महिलाओं ने भाग लिया. गृह वैज्ञानिक डॉ. चारु शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक तकनीक के साथ पारंपरिक खेती के सिद्धांतों का उपयोग करके कृषि को सत्त यानी सस्टेनेबल और मुनाफे वाला व्यवसाय बनाया जा सकता है.

उन्होंने कृषक महिलाओं को गृह वाटिका में सब्जियों का महत्व एवं इसकी दैनिक आहार में उपयोगिता के विषय पर विस्तार से जानकारी दी. प्रसार वैज्ञानिक सुनील शर्मा ने सुरक्षित, पौष्टिक और किफायती भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही खेती को सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय रूप से लाभदायक और टिकाऊ बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी यानि आईटी का इस्तेमाल करने की बात कही. उन्होंने आजकल युवा पढ़ लिखकर नौकरी की तलाश करते हैं, इससे बेहतर है कि वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो और नए विचार के साथ उसमें नई तकनीक को विकसित कर अपनी आमदनी को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार पर जमकर बरसे सचिन पायलट, कहा- किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

डॉ. सुनील ने क्षेत्र में ज्यादातर खेती मौसम के हालत पर टिकी है, जिसमें ज्यादा जोखिम है, लेकिन किसान घर बैठे कृषि वैज्ञानिकों के बताए तरीकों से इन समस्यायों से निपटने की बात बताई. पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. राम निवास ढाका ने कृषक महिलाओं को कृषि के साथ-साथ मिश्रित पशुपालन जैसे- गाय पालन, बकरी पालन और भेड़ पालन को अपनाकर इसमें आने वाली जोखिम को कम करने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने अच्छी नस्ल के पशु पालने और उनका वैज्ञानिक विधि से पालन-पोषण कर अधिक दूध लेने का आह्वान किया.

राम भक्तों ने 2 लाख 52 हजार रुपए के चैक सौंपा

पोकरण के ग्राम झलोडा भाटियान के राम भक्तों द्वारा शुक्रवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समर्पण निधि अभियान के तहत मात्र दो दिन में ही दो लाख 51 हजार रुपए समर्पण निधि का योगदान कर संपूर्ण गांव के छतीस ही कौम से सहयोग लेकर सभी ग्रामवासियों को इस अभियान में शामिल किया गया. एडवोकेट उम्मेदसिंह झलोड़ा ने बताया कि इस अभियान को दो दिन पूर्व चलाकर ग्रामवासियों ने इच्छानुसार सहयोग करके शुक्रवार को 2 लाख 52 हजार रुपए के चैक सौंपा गया है.

पोकरण नगर पालिका के 78 कर्मचारियों ने लगाया टीका

पोकरण में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के लिए राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड वक्सीन के टीके की शुरूआत की गई है. वहीं शुक्रवार को पोकरण नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सहित 78 कर्मचारियों ने पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया है. वहीं अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहले कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया है. वहीं तौफिक अहमद ने पालिका के सभी कार्मिकों को वैक्सीन का टीका लगाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके चलते पालिका के 78 कार्मिकों ने शुक्रवार को वैक्सीन का टीका लगवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details