पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के माडवा और स्वामी की ढाणी में शनिवार को किसान सवांद आयोजित हुई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने केंद्र सरकार पर कड़े प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिर रहे है, जबकि केन्द्र की मोदी सरकार रोजाना पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाकर गरीब आदमी की कमर तोड़ रही है.
पिछले तीन साल में केंद्र सरकार 30 रुपए से अधिक के भाव बढ़ा चुकी है. जिसकी मार आम आदमी पर ही पड़ती है. साथ ही कहा कि मोदी सरकार कोरोना काल में आनन-फानन में कृषि कानून लाकर किसानों के ऊपर थोप दिया, जबकि इस कानून की किसी किसान संगठन ने ना तो मांग की थी, ना ही जरूरत थी. सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये इन कानूनों को लाकर किसानों के ऊपर थोप दिया.