पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में बीते दिनों पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा छतरियां तोड़ने के बाद असामाजिक तत्वों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने और सुस्त पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. इस कड़ी में सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करणी सेना ने विरोध-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
इससे पूर्व भी करणी सेना के पदाधिकारियों ने राजपूत सभा भवन में एक बैठक का आयोजन कर पुलिस कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध जताया था. साथ ही एक रैली के रूप में राजपूत सभा भवन से उपखण्ड अधिकारी के निवास स्थान, जयनारायण व्यास सर्किल होती हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची. एसडीएम कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग भी की.
पढ़ेंः दौसाः सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल मालिक और मैनेजर सहित 2 लड़कियां गिरफ्तार