जैसलमेर.स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों प्रदेश की सियासी राजधानी बना हुआ है. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच पिछले 8 दिनों से प्रदेश सरकार जैसलमेर के सूर्यगढ़ और गोरबंध पैलेस होटल में ठहरी हुई है. इस सियासी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी अपने तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. मंत्री ने शुक्रवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश में जो वर्तमान हालात हैं, उसके लिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद जिम्मेदार हैं.
चौधरी ने कहा कि सरकार जयपुर छोड़कर भाग रही है. ऐसे में जनता का भरोसा टूट रहा है. मंत्री ने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने ने आगे कहा कि एक महीने से गहलोत और सचिन पायलट की आपसी लड़ाई में प्रदेश की जनता पीस रही है. जिसके चलते किसान वर्ग से लेकर आमजन परेशान है.
मंत्री ने कहा कि यह मेरा लोकसभा क्षेत्र है और प्रदेश सरकार जैसलमेर में है. इसलिए मैं अपने क्षेत्र में उनका स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो यहां पर उनके हालचाल पूछने आया था, लेकिन जैसलमेर को छावनी बना दिया गया है. मंत्री ने कहा कि बाड़ेबंदी के दौरान विधायकों की हालत सुस्त हो गई है. उन पर पुलिस का कड़ा पहरा है. मंत्री ने कहा कि विधायक जेल की चारदीवारी में कैद हैं. त्योहारों पर भी विधायकों को उनके घर तक जाने नहीं दिया गया.