राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को बताया प्रायोजित, कहा- किसानों के हित में हैं कानून - कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

जैसलमेर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्य योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित है. देश के करोड़ों किसान इन कानूनों के पक्ष में हैं.

Kailash Chaudhary statement, Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary
कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को बताया प्रायोजित

By

Published : Jan 11, 2021, 11:00 PM IST

जैसलमेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद कैलाश चौधरी सोमवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी दिनों में संगठन की गतिविधियां और कार्य योजनाओं पर चर्चा की.

कैलाश चौधरी ने किसान आंदोलन को बताया प्रायोजित

इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि देश में यह जो किसान आंदोलन चल रहा है, वो कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित है. हालांकि देश के करोड़ों किसान इन कानूनों के पक्ष में हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों के लागू होने के बाद किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा. साथ ही वो अपनी फसल कहीं पर भी बेचने के लिए स्वतंत्र होगा. इसमें जो भी नियम बनाए गए हैं, वो किसानों के हित में हैं, लेकिन कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी दिनों में जो वार्ता होगी, उसमें आंदोलन को लेकर समाधान जरूर निकलेगा. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर जो आज सुनवाई हुई और उसमें सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का हम सम्मान करते हैं और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो भी आदेश होगा, वो मान्य होगा और आदेशों की पालना की जाएगी.

पढ़ें-नागौर : निकाय चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर भाजपा का नया फार्मूला...उम्मीदवार से मांग रहे 5 गारंटर

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यह चाहती है कि देश का कोई भी किसान इन कानूनों को लेकर असंतुष्ट ना हो, इसी को लेकर उनसे वार्ता की जा रही है और उन्हें संतुष्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details