राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कला एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव पश्चिमी राजस्थान की कला से हुए रूबरू - राजस्थान की कला और संस्कृति

भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र वर्मा निजी यात्रा पर रविवार को जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुणसार लोक संगीत संस्थान पहुंचकर पश्चिमी राजस्थान की कला और संस्कृति को नजदीकी से देखा और उसकी खूब तारीफ की.

Western rajasthan culture, जैसलमेर न्यूज
कला एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र वर्मा का जैसलमेर दौरा

By

Published : Jan 19, 2020, 9:59 PM IST

जैसलमेर. कला एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र वर्मा निजी यात्रा पर शाही रेल 'पैलेस ऑन व्हील्स' से सपरिवार जैसलमेर पहुंचे. वर्मा जैसलमेर स्थित गुणसार लोक संगीत संस्थान पहुंचे, जहां पर उन्होंने पश्चिमी राजस्थान की कला और संस्कृति को नजदीकी से निहारा. इस दौरान संस्थान के कलाकारों ने राजस्थानी लोकगीत एवं लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं. जिसको देखकर संयुक्त सचिव वर्मा और उनकी पत्नी ने उनकी खूब तारीफ की.

कला एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र वर्मा का जैसलमेर दौरा

इस दौरान उन्होंने संस्था के विजिटर रजिस्टर में राजस्थान की कला के बारे में अपने विचार लिखे और सभी कलाकारों को शुभकामनाएं प्रेषित की. गुणसार लोक संगीत संस्थान के अध्यक्ष बक्श खान ने बताया कि संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र वर्मा ने ऐसे विभिन्न लोक वाद्य यंत्रों को कलाकारों के माध्यम से सुना. जो अब विलुप्त होते जा रहे हैं और यह केवल पश्चिमी राजस्थान में ही प्रयोग में लिए जाते हैं.

पढ़ें-बूंदी दौरे पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी पर बोला हमला

खान ने बताया कि प्रस्तुतियां देखकर संयुक्त सचिव काफी रोमांचित हो उठे और उन्होंने भी इस बात को माना कि पश्चिमी राजस्थान और विशेषकर जैसलमेर-बाड़मेर में कला के क्षेत्र में अपार संभावना है, बस जरूरत है तो इनको तराशने की. संस्थान के अध्यक्ष बक्श खान ने संयुक्त सचिव वर्मा से कहा कि यदि इन कलाकारों को अवसर दिए जाएं और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में उनकी कला को मंच दिया जाए, तो यह काफी आगे बढ़ सकते हैं और इस कला को लगातार जीवित रख सकते हैं.

कार्यक्रम के दौरान कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, चकरी नृत्य और विभिन्न कलाकारों द्वारा लोक संगीत को लोक वाद्य यंत्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव वर्मा और उनके परिवार ने कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details