राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू: जैसलमेर के सोनार किले से शंखनाद, लोगों ने जताया आभार - बीमारी से निपटने का संकल्प

पर्यटन नगरी जैसलमेर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. इसके चलते रविवार की शाम 5 बजते ही सोनार किले से शंखनाद भी किया गया. लोगों ने एक जिम्मेदार नागरिकों की तरह पीएम मोदी की अपील पर आभार व्यक्त किया और इस बीमारी से निपटने का संकल्प लिया.

jaisalmer news, जैसलमेर की खबर
जैसलमेर के सोनार किले से हुआ शंखनाद

By

Published : Mar 22, 2020, 8:02 PM IST

जैसलमेर.पर्यटन नगरी जैसलमेर जो देश का सरहदी इलाका भी माना जाता है. उपर से दुनियाभर के सैलानियों की पहली पसंद भी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के खिलाफ जंग में सरहदी जिले में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए एक मिसाल पेश की है कि किस तरह से एक जिम्मेदार नागरिक की तरह देश और प्रदेश के मुखिया के संदेश का पालन किया जाना चाहिए.

जैसलमेर के सोनार किले से हुआ शंखनाद

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद रविवार को जहां लोगों ने स्वेच्छा से अपने आप को घरों को बंद कर लिया. वहीं, शाम 5 बजते ही थालियां, ढोल- नगाड़े, शंखध्वनि के साथ इस बीमारी से निपटने का संकल्प लिया. साथ ही उन तमाम लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जो लोग घरों से बाहर रहकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.

पढ़ें- जैसलमेर में जनता कर्फ्यू, कलेक्टर ने की मीडिया के प्रयासों की तारीफ

जैसलमेर के सोनार किले पर यह अद्भुत नजारा साफ तौर पर दिख रहा था कि किस तरह से लोग किले की प्राचीर पर खड़े होकर ललकार रहे थे कि कोरोना को हर हाल में हराना ही है. यहीं नजारा सोनार किले की भीतरी गलियों में भी था, जहां पर लोग प्रधानमंत्री की अपील के बाद ठीक 5 बजे ताली और थाली के साथ विभिन्न प्रकार के मंत्रोच्चार कर पूरे वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details