जैसलमेर.पर्यटन नगरी जैसलमेर जो देश का सरहदी इलाका भी माना जाता है. उपर से दुनियाभर के सैलानियों की पहली पसंद भी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के खिलाफ जंग में सरहदी जिले में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए एक मिसाल पेश की है कि किस तरह से एक जिम्मेदार नागरिक की तरह देश और प्रदेश के मुखिया के संदेश का पालन किया जाना चाहिए.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद रविवार को जहां लोगों ने स्वेच्छा से अपने आप को घरों को बंद कर लिया. वहीं, शाम 5 बजते ही थालियां, ढोल- नगाड़े, शंखध्वनि के साथ इस बीमारी से निपटने का संकल्प लिया. साथ ही उन तमाम लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जो लोग घरों से बाहर रहकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.