राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद नायक राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

आतंकियों की गोलियों का मुहतोड़ जवाब देने वाले जैसलमेर के शहीद हुए नायक राजेन्द्र सिंह का सोमवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. हजारों लोग देश के लिए शहीद हुए इस सपूत को नम आंखो से विदाई देंगे.

martyr Rajendra Kumar, शहीद राजेंद्र कुमार,जैसलमेर के शहीद राजेंद्र कुमार,martyr Rajendra Kumar of Jaisalmer

By

Published : Sep 30, 2019, 7:55 AM IST

जैसलमेर.जम्मू-कश्मीर के रामबन में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए नायक राजेन्द्र सिंह का सोमवार को जैसलमेर में उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोमवार सुबह 6:45 बजे जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन से शहीद के पार्थिव देह को मोहनगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा.

शहीद का पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

वहीं 9 बजे शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में शहीद राजेंद्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

शहीद के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रुपाराम, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी सहित जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधिगण के साथ बड़ी संख्या में लोग नम आंखों के साथ शहीद को अंतिम विदाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details