राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर झील का होगा सौंदर्यीकरण

जल्द ही जैसलमेर में पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद स्वर्णनगरी के यह पर्यटन स्थल और अधिक आकर्षक दिखाई देंगे. जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि जैसलमेर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्लान बनाया गया है, जिसमें सबसे पहले जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर झील सहित अन्य पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

jaisalmer news, Jaisalmer historic place
जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर झील का होगा सौंदर्यीकरण

By

Published : Dec 3, 2020, 9:52 PM IST

जैसलमेर. विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान रखने वाले स्वर्णनगरी जैसलमेर के स्थानीय वाशिंदों के साथ यहां घूमने आने वाले सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही जैसलमेर शहर सहित पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद स्वर्णनगरी के यह पर्यटन स्थल और अधिक आकर्षक दिखाई देंगे. जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि जैसलमेर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्लान बनाया गया है, जिसमें सबसे पहले जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर झील सहित अन्य पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

इसके तहत आवश्यक मरम्मत कार्य, साफ सफाई और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे. नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि सबसे पहले गड़ीसर झील के सौन्द्रीयकरण के तहत कार्य किए जाएंगे. इस काम के डीपीआर और एस्टिमेट तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के इंजीनियर इनकी जांच कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद जल्द ही नगर परिषद द्वारा जैसलमेर के मुख्य पर्यटन स्थल गड़ीसर झील के सौंदर्यीकरण को लेकर टेंडर निकाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: नगला कुंदन गांव में पुलिस की कार्रवाई, कांग्रेस विधायक जाहिदा खान ने IG को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि जैसलमेर की गड़ीसर झील यहां का मुख्य पर्यटन स्थल है, जहां पर वर्ष पर्यंत यहां लाखों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी भ्रमण पर आते हैं. पिछले कुछ समय से गड़ीसर झील की ऐतिहासिक छतरिया, बंगलिया क्षतिग्रस्त है. वहीं अन्य इमारतों के साथ ही पाल के पास भी सुधार के साथ सौंदर्यकरण की अत्यधिक आवश्यकता है. ऐसे में नगर परिषद द्वारा जैसलमेर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जो प्लान तैयार किया जा रहा है, उसका यदि जल्द क्रियान्वयन होता है, तो जैसलमेर शहर के कई पर्यटन स्थलों की काया पलट हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details