जैसलमेर. जिले के मेहरेरी गांव का एक युवा जो आनन्दपुर गुजरात की एक कंपनी में कार्यरत था. वहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई. इसी कड़ी में शुक्रवार को फतेहगढ उपखंड कार्यालय के बाहर शव को रखकर पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं मामले को तुल पकड़ता देख जेसलमेर पुलिस वृताधिकारी गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.
परिजनों ने आरोप लगाया कि कपंनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण युवक को कंरट लगा और उसकी मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को युवक का शव गुजरात से जैसलमेर लाया गया. जहां उसके परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को फतेहगढ़ उपखण्ड कार्यालय के बाहर रखकर विरोध किया.
ग्रामीणों की मांग थी कि युवक परिवार में एकमात्र भरण पोषण का माध्यम था और उसके परिवार में 90 वर्षीय बुजूर्ग पिता, पत्नी और 6 माह का पुत्र है. युवक की मौत के बाद उसके परिवार का कोई अन्य सहारा नहीं है. ऐसे मे कपंनी युवक के परिवार को 20 लाख का आर्थिक सहयोग प्रदान करें.
पढ़े: अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम कर रही एफडीआई के नियमों का उल्लंघन...हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
ग्रामीणों ने बताया कि यदि मृतक के परिवार को कपंनी की ओर से सहयोग नहीं किया गया, तो जैसलमेर में उस कम्पनी के कार्य को नहीं चलने दिया जाएगा. वहीं इस मामले में बढ़ता तनाव देख कम्पनी के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वाशन दिया कि वह उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचित करेगें और मृतक के परिजनो को यथासंभव आर्थिक सहयोग कपंनी से दिलवाने का प्रयास करेगें. कपंनी के स्थानीय अधिकारी द्धारा आश्वाशन देने के बाद मृतक के शव को उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.