जैसलमेर. जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक जयनारायण शेर ने मंगलवार को जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने महानिरीक्षक को जिले की कानून-व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक ने विभिन्न पहलुओं को लेकर पुलिस अधिकारियों से विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया.
इसके साथ ही उन्होंने जिले के पुलिस थानों की पैंडेन्सी को पुलिस मुख्यालय के मापदंड के अनुसार लाने पुराने प्रकरणों का निस्तारण करने पुलिस प्राथमिकता 2023 की अक्षरतः पालना करने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की. वहीं, वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने सहित उनके द्वारा दिए जाने वाले परिवादों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही.
पढ़ें :Interstate Police Officers Meet: कैसे कसेंगे अपराधियों पर नकेल, जयपुर में तैयार किया फुलप्रूफ प्लान
सम्पर्क सभा में जवानों से की मुलाकात : जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर ने अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस लाइन जैसलमेर में आयोजित सम्पर्क सभा में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुलिस के जवानों की समस्याओं को धैर्य से सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जवान अपनी ड्यूटी मुस्तैदी व ईमानदारी के साथ करें और पुलिस की छवि को हमेशा गौरवमयी बनाए रखें.
महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन समेत विभिन्न थानों का किया निरीक्षण : सम्पर्क सभा के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान क्वार्टर गार्ड पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन जीडी कोत स्टोर एमटी केंटीन व मैस सहित जवानों के रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद महारानिरीक्षक जयनारायण शेरा ने जिले के रामगढ़ पुलिस थाना का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने भारतमाला रोड़ पर भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा तथा सम पुलिस थाना पहुंच कर थाने का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने थानाधिकारी को भारतमाला रोड़ पर प्रभावी गश्त करने के सहित अन्य निर्देश दिए.
तनोट माता मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना : जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर ने भारत-पाक सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता के मंदिर पहुंच कर तनोट माता के दर्शन व विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंदिर में दर्शनार्थ आए श्रद्धालु पर्यटकों से भी रूबरू हुए तथा विभिन्न जानकारी ली. साथ ही उन्होंने लोंगेवाला युद्ध स्मारक को भी देखा तथा भारतीय सेना के शौर्य से रूबरू हुए.
बीएसएफ के जवानों की हौसला अफजाई की : पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर ने भारत पाक सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की तनोट व बबलियान सीमा चौकी का भी दौरा किया तथा बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों से रूबरू होकर विषम परिस्थितियों में भी देश के लिए ड्यूटी करने को लेकर उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही बीएसएफ अधिकारियों से बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर चर्चा की.