राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रेन का काम कर रही 108 एंबुलेंस , VIDEO VIRAL - jaisalmer latest story

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 108 एंबुलेंस को क्रेन बना दिया गया है. वहीं पड़ताल के बाद पता चला कि 108 एंबुलेंस खराब 104 एंबुलेंस को टोचिंग के लिए ले जा रहा था.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news

By

Published : Sep 26, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 12:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).वैसे तो 108 एंबुलेंस का इस्तमाल दुर्घटना के दौरान घायलों और गंभीर बीमारियों के मरीजों को आपातकाल में अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से शुरू किया गया था. लेकिन शहर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 108 एंबुलेंस क्रेन का काम करती नजर आ रही है.

108 एंबुलेंस को बना दिया क्रेन

गौरतलब है कि सरकार की ओर से शहरों और गांवों में 108 और 104 एम्बुलेंस लगाई गई है. लेकिन बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 108 एम्बुलेंस 104 एम्बुलेंस को टोचिंग कर ले जा रही है.

पढ़े: जोधपुर: कबाड़ी के गोदाम में मिला डिस्कॉम के स्टोर से निकला माल, विजिलेंस ने मारा छापा

इस संबंध में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि 104 एम्बुलेंस लोहारकी के पास खराब हो गई थी. जिसे मरम्मत के लिए 108 एम्बुलेंस से टोचिंग कर जैसलमेर ले जाया जा रहा था. वहीं ले जाने के क्रम में यह वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details