जैसलमेर.केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी शनिवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस संगठन और कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान है.
ऐसे में आगामी निकाय चुनावों में जैसलमेर सहित कई निकायों में भाजपा का बोर्ड काबिज होगा. चौधरी ने निकाय चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा के प्रति अच्छा माहौल बना हुआ है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल के कुराज से जनता नाराज है. निकाय चुनाव में जनता की नाराजगी वोटों के रूप में सामने आने वाली है.