जैसलमेर. जिले के कनोई गांव की एक बेटी की गुजरात में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतका के पिता और रिश्तेदारों ने इसे दहेज के लिए हत्या बताया है. जैसलमेर एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या में तबदील किया गया है.
मृतका के परिजनों ने सौंपा ज्ञापन कनोई गांव के रहने वाले सांगाराम ने 5 वर्ष पहले अपनी बेटी आशा की शादी बाड़मेर में की थी. आशा का पति मनोज गुजरात के राधनपुर में पुलिस कांस्टेबल है. मनोज का बड़ा भाई भी वहां थानाधिकारी के रूप में कार्यरत है. ऐसे में बाड़मेर का यह पूरा परिवार गुजरात में ही रह रहा है.
पढ़ें-धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग और पथराव करके भागे बजरी माफिया, देखें Live Video
सांगाराम के अनुसार शादी के बाद आशा पर पति और उसके परिजनों ने दहेज के लालच में जूल्म करने शुरू कर दिए. जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया, जिससे मामला आत्महत्या का लगे. घटनाक्रम गुजरात का था, ऐसे में गुजरात पुलिस में पहुंच का फायदा उठाते हुए इस मामले में आरोपी पक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं होने दी. मृतका के पिता और रिश्तेदारों ने अब इस मामले में एसपी और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
मृतका के भाई प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में मृतका के पति और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि वह अपनी बहन को ससुराल से घर ले आया था. लेकिन उसके पति, बड़े भाई और सास उसे भविष्य में कुछ नहीं होने का कहकर ले गए. जिसके बाद 28 अगस्त को उनके पास फोन आया कि आशा ने आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें-अलवर में आश्रम के सेवक की हथौड़े से हत्या, महंत की आंखों में मिर्ची डालकर आरोपी फरार
इस मामले में उन्होंने बिना उनके गुजरात पहुंचे कोई भी कार्रवाई नहीं करने को कहा था. लेकिन उन लोगों ने पहले ही पोस्टमार्टम करवा लिया. साथ ही गुजरात पुलिस में पहुंच होने के चलते वह जांच को प्रभावित कर रहे हैं. प्रकाश ने कहा कि मृतका के पति के अवैध संबंध थे, जिसके कारण उसका पति उसे परेशान करता था. इससे संबंधित कुछ ऑडियो और सोशल मीडिया पर की गई चैट उनके पास मौजूद है, जिसे समय आने पर वह मीडिया और न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे.