जैसलमेर. पिछले लंबे समय से कोरोना वैक्सीन को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह खत्म हो रहा है और देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत होगी. पहले चरण के टीकाकरण में हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी.
जैसलमेर जिले में भी वैक्सीनेशन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिले के 4500 हेल्थ वर्कर्स का कोविड एप के जरिये ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया गया है, वहीं वैक्सीन के भंडारण के लिए कोल्ड चेन मेंटेन करने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है.
वैक्सीनेशन को लेकर जैसलमेर तैयार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कुल 35 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार पहले चरण में जिले के 7 केंद्रों पर जो कि जिला मुख्यालय से कम दूरी पर स्थित हैं, साथ ही जहां पर एंबुलेंस की सुविधा है, वहां 16 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःदो खेप में 5,43,500 डोज वैक्सीन पहुंची राजस्थान, जोधपुर समेत अन्य जिलों में देर रात से शुरू होगा ट्रांसपोर्टेशन
सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया की सम्भवतः 15 जनवरी की देर शाम तक जैसलमेर में वैक्सीन पहुंच जाएगी और 16 जनवरी को पहले चरण का वैक्सीनेशन तय समय पर किया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए किस व्यक्ति को कौन से सेंटर पर कितने बजे आना है, इसकी जानकारी मैसेज के जरिए रजिस्टर्ड नंबर पर भेजी जाएगा. सीएमएचओ ने बताया कि जैसलमेर जिले में 1 लाख 25 हजार टीकों के भंडारण की व्यवस्था की गई है, वहीं ग्रामीण अंचलों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से रूट चार्ट भी बनाया गया है.