जैसलमेर.कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जैसलमेर जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रभावकारी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. जैसलमेर जिला प्रति लाख व्यक्तियों पर कोरोना सैंपल लेने के मामले में प्रदेश भर में टॉप 5 जिलों में शामिल है. जिले में अब तक 5000 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. जैसलमेर जिले में प्रति लाख व्यक्तियों पर 575 सैंपल लिए गए है. इस मामले में जोधपुर, कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर सर्वाधिक सैंपल लेने वाला जिला बना हुआ है, बाकी सभी जिले जैसलमेर से पीछे हैं.
ये पढ़ें:टिड्डियों से निपटने के लिए जैसलमेर का क्या है मास्टर प्लान?...
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में प्रयास किया गया है कि, अधिक से अधिक जांच के लिए सैंपल लिए जाए. जैसलमेर में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के 30 से 35 प्रतिशत तक सैंपल अब तक लिए गए हैं. इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग की विभिन्न टीमें जिले में जो घर-घर सर्वे कर रही है. उसमें यदि किसी में कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं. जिले में रोजाना 250 से 300 सैंपल लिए जा रहे हैं, आगे भी इसी गति से सैंपल लिए जाएंगे ताकि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव है तो उसका समय रहते पता किया जा सके और कोरोना संक्रमण आगे न फैले
ये पढ़ें:जैसलमेर: भीषण गर्मी में भी Corona Warriors पीपीई कीट पहनकर कर रहे इलाज
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में अब तक सामने आए सभी पॉजिटिव असिमटोमेटिक थे और रेंडम सैंपल के चलते ही पोकरण और उसके बाद जैसलमेर में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सूझबूझ और लगातार सैम्पलिंग के कारण ही जिले में कोरोना पॉजिटिव किसी भी संक्रमित के कारण संक्रमण की चैन नहीं बन पायी. अब जिले में कोरोना संक्रमण की स्थितियां फिलहाल काबू में है.