जैसलमेर. राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में धर्म के प्रति चेतना जागृत करने वाले एवं आसरी मठ के संरक्षक शिव सुखनाथ महाराज का सोमवार को स्वास्थ्य बिगड़ गया था. उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगी थी. इसके चलते आज मंगलवार सुबह करीब 8 बजे शिव सुखनाथ महाराज ब्रह्मलीन हुए. उनकी बैकुंठ यात्रा दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी. इसके बाद समाधि कार्यक्रम होगा.
उनके निधन की खबर सुन उनके अनुयायी भावुक हो गए और सुबह से ही शहर के गड़ीसर चौराहा स्थित आसरी मठ में भक्तों का आना लगातार जारी है. महाराज की बैकुंठ यात्रा आसरी मठ से निकलकर शहर के मुख्य बाजार व चौराहों से होती हुई वापस आसरी मठ पहुंचेगी. उनकी बैकुंठ यात्रा के पश्चात समाधि का कार्यक्रम रखा गया है. उनका समाधि कार्यक्रम सन्त धर्म के अनुसार विधि पूर्वक होगा. बता दें कि आसरी मठ जैसलमेर राजपरिवार का राज गुरुद्वारा है और मठाधीश राजपरिवार के राजगुरु हैं.