मोहनगढ़ (जैसलमेर).इलाके में सर्वसमाज के लोगों ने नागौर में बंजरा समाज के आशियानों को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मान हटाने के मामले के विरोध में चौधरी चौराहे से पुलिस थाने तक जुलूस निकाला.
नागौर में बंजारा समाज के आशियाने हटाने को लेकर मोहनगढ़ में विरोध - jaisalmer Protest news
नागौर में बंजारा समाज के आशियाने को हटाने के मामले को लेकर जैसलमेर में विरोध हुआ. शहर के मोहनगढ़ में सर्वसमाज ने मामले के खिलाफ जुलूस निकाला गया.
बंजारा आशियाना विरोध खबर, Banjara society Protest news
यह भी पढ़ें: गणेश प्रतिमाओं से सजा बाजार, सोमवार को घर पधारेंगे 'विघ्नहर्ता'
बता दें कि जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सर्वसमाज के लोगों ने थानाधिकारी अमरसिंह रतनू को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बंजारा समाज के लोगों को निशुल्क जमीन आवंटित करने की मांग भी की. साथ ही भूमि आवंटित नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.