राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर पुलिस ने किया पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात का खुलासा, 13 लाख रुपये बरामद - जैसलमेर पुलिस न्यूज

जैसलमेर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर 27 और 28 दिसंबर की रात में पेट्रोल पंप के कलेक्शन राशि 13,81,880 चुराने के मामले में आरोपी संजीव कुमार निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. साथ ही चुराई गई राशि मे से 13 लाख 10 हजार बरामद किए.

theft at petrol pump, Jaisalmer police news
जैसलमेर पुलिस ने किया पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात का खुलासा

By

Published : Jan 6, 2021, 11:03 PM IST

जैसलमेर. पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर 27 और 28 दिसंबर की रात में पेट्रोल पंप के कलेक्शन राशि 13,81,880 चुराने के मामले में आरोपी संजीव कुमार निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. साथ ही चुराई गई राशि मे से 13 लाख 10 हजार बरामद किए.

गौरतलब है कि फिलिंग स्टेशन के मैनेजर महेंद्र सिंह ने गत 29 दिसंबर को पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पेट्रोल पंप की कलेक्शन राशि 13,81,880 को उन्होंने पेट्रोल पंप स्थित अलमारी में लॉक कर रखा था, लेकिन सुबह आकर जब बैंक में जमा करवाने के लिए राशि लेने गए तो वहां पर उपरोक्त राशि गायब हुई दिखाई दी.

पढ़ें-मध्य प्रदेश के 100 से अधिक हथियारबंद लोगों ने किया 40 महिलाओं व बच्चों का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार

जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के निर्देशानुसार कोतवाली टीम और पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम ने मिलकर घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा तकनीकी आधार पर डाटा प्राप्त कर विश्लेषण किया तो पेट्रोल पंप पर पूर्व में काम करने वाले एक व्यक्ति संजीव कुमार पर शक हुआ. जिस पर टीम द्वारा तलाशी की गई और उक्त व्यक्ति को दस्तयाब किया. पूछताछ के दौरान आरोपी संजीव कुमार ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी संजीव कुमार पिछले लंबे समय से पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था और एक माह पूर्व ही नौकरी छोड़कर अपने गांव गया था. अंजाम को वारदात देने के लिए वह अपने गांव से 27-28 दिसंबर की रात जैसलमेर पहुंचा. उसके बाद पेट्रोल पंप में पीछे के रास्ते से अंदर घुसा और सीसीटीवी कैमरे बंद करने के बाद घटना को अंजाम दिया. उसके बाद जयपुर के रास्ते दिल्ली होते हुए वापस अपने गांव उत्तर प्रदेश पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details